प्रयागराज, अप्रैल 12 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। देश के बाकी हिस्सों की तरह संगमनगरी में भी शनिवार को डिजिटल भुगतान रुक गया। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक उपयोग होने वाला व्हाट्सएप भी शाम को कुछ देर के लिए बंद रहा। डिजिटल भुगतान रुकने से दिन में हजारों लेनदेन नहीं हो सके। खासकर शहर के पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान नहीं होने से विवाद भी हुआ। डिजिटल भुगतान में सुबह से दिक्कर हो रही थी। अधिकतर लोग एकबार में भुगतान नहीं कर पा रहे थे। तब शहरवासियों ने इसे नेटवर्क की समस्या मानकर नजरअंदाज कर दिया। दोपहर 12 बजे समस्या विकराल होने लगी। कई पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान रोक कर नकदी पेट्रोल और डीजल का वितरण किया जाने लगा। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों में तेल भरने से पहले लोगों को नकद भुगतान करने का आग्रह किया जा रहा था। इसी दौरान पेमेंट को लेक...