मथुरा, दिसम्बर 3 -- मथुरा। वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा द्वारा बल्देव ब्लॉक के राजकीय कन्या इंटर कालेज में छात्राओं के लिए गोइंग डिजिटल व साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अभिषेक शुक्ला रहे। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफएलसी) इंचार्ज अमित चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को बचत, निवेश, करते समय ध्यान रखने वाली बाते, डिजिटल बैंकिंग के लाभ, साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके, निवेश की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। डीडीएम नाबार्ड द्वारा शिक्षा लोन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। सही जवाब देने पर छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की टीचर शालिनी, रूबी रानी, स्मृता दीक्षित, प्रेरणा उ...