रांची, जनवरी 28 -- रांची, संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रांची कार्यालय की ओर से मंगलवार को दूंदीगारा स्थित राजकीय यूपीजी हाई स्कूल व नामकुम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व के बारे में बताया। साथ ही डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के महत्व पर भी छात्रों को जागरूक किया। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...