पीलीभीत, जून 15 -- अब जिले के गन्ना किसान तेज़ी से डिजिटल फार्मिंग की ओर अग्रसर हो रहे हैं। पारंपरिक खेती के साथ-साथ किसान तकनीक आधारित खेती को अपनाकर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। खेती को अधिक वैज्ञानिक, सटीक व पर्यावरण अनुकूल बना रहे हैं। डिजिटल फार्मिंग का आशय कृषि में आधुनिक डिजिटल तकनीकों जैसे ड्रोन, सैटेलाइट आधारित निगरानी, मोबाइल एप्स, सेंसर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के प्रयोग से है, जिससे फसल की बुआई से लेकर कटाई और विपणन तक की संपूर्ण प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनती है। जिले के गन्ना किसानों ने भी इस दिशा में सराहनीय पहल की है। बीसलपुर चीनी मिल के गाँव भसूडा का डीसीओ खुशी राम, बीसलपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर, सचिव बीसलपुर ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान गन्ना किसान डॉ. हरप्रीत सिंह से मुलाक़ात हुई। हरप...