लखीसराय, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में उत्साह देखने को मिल रहा है। तिथि-वार आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में किसान पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसानों के लिए डिजिटल फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। यह व्यवस्था भारत सरकार द्वारा विकसित एग्री स्टेक (AgriStack) मोबाइल ऐप एवं वेब पोर्टल के माध्यम से संचालित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृषि एवं राजस्व विभाग के समन्वित प्रयास से किसानों का भूलेख आधारित डेटा एकत्र कर फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। इस आईडी के माध्यम से भविष्य म...