फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। वैक्सीनेशन से सुधार वाले रोगो की डिजिटल निगरानी व बचाव के लिए यूडीएसपी आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की जानकारी रियल टाइल में पोर्टल पर डाला जाएगा। जिससे रोग को नियंत्रण के साथ आवश्यक इलाज से मरीजों का इलाज किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित वैक्सीनेशन प्रिवेंटेबल डीजीज वीपीडी की निगरानी के तहत बचाव के लिए यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस का शुभारंभ सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने किया है। उन्होंने बताया कि यूडीएसपी वीपीडी के तहत खसरा, डिप्थीरिया एवं एक्यूट फ्लेसिड पैरालिसिस जैसे रोगों की संदिग्ध सूचनाओं को रियल टाइम में पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिससे समय रहते रोग नियंत्रण व आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिसको लेकर पूर्व में 27 मार्च को समस्त चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण द...