सोनभद्र, नवम्बर 28 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल ने शुक्रवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मुख्यालय सहित तमाम परियोजनाओं व इकाइयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया। एनसीएल सीएमडी, बी. साईराम ने मुख्यालय स्थित पंजरेह प्रांगण में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया। एनसीएल मुख्यालय में खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। समारोह की विशेषता उसमे शामिल एनसीएल के आधा दर्जन सेवानिवृत्त सीएमडी क्रमश: ए. के. दास, एस. वी. चाओजी, शांतिलता साहू, टी. के. नाग, बी. आर. रेड्डी, पी. के. सिन्हा रहे। इन पूर्व नेतृत्वकर्ताओं के साथ एक संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होने उत्पादन, प्रेषण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक दायित्व, कर्मचारी विकास, डिजिटल नवाचार, सतत विकास जैसे क्षेत्रों में एनसीएल की निरंतर उत्कृष्टता की सराहना करते...