अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, संवाददाता। कभी चिट्ठियों के जरिए लोगों के दिलों तक पहुंचने वाला डाक विभाग अब डिजिटल इंडिया का अहम हिस्सा बन चुका है। तकनीक और नई सेवाओं ने इसकी सूरत और सीरत दोनों को बदल दिया है। अब अलीगढ़ मुख्य डाकघर में एक ही छत के नीचे पोस्टल, बैंकिंग, बीमा, डिजिटलीकृत सरकारी सुविधाओं सहित 76 प्रकार की सेवाएं उपभोक्ताओं को मिल रही हैं। इसके बाद भी जब बुजुर्ग उपभोक्ता डाकघर मनीऑर्डर या पासबुक लेकर आते हैं, तो इस व्यवस्था से जुड़ी सरलता और भरोसे की परंपरा जीवित नजर आती है। तस्वीर महल स्थित मुख्य डाकघर अब केवल पत्र भेजने की जगह नहीं रहा। यहां अब डिजिटल सेवाओं का पूरा नेटवर्क है। पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पेंशन भुगतान, आधार लिंकिंग, और पासप...