देवघर, नवम्बर 20 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी क्षेत्रीय कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ़) द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। देवघर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर 15 पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार किया, जिससे बुजुर्ग पेंशनधारियों को बड़ी राहत मिली। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त एसएन प्रसाद ने बताया कि पेंशनरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसी उद्देश्य से यह अभियान चितरा में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बुजुर्गों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, कई बार लाइन और प्रक्रियाओं की वजह से अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब डिजिटल सुविधा से यह प्रक्रिया आसान, त्वरित और पारदर्श...