प्रयागराज, नवम्बर 13 -- रेलवे बोर्ड की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 शुरू है। यह एक से 30 नवम्बर तक चलेगा। पेंशनर एसोशिएसन एवं बैंक के साथ संयुक्त रूप से 21 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के आडिटेरियम में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाया जाएगा। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि इस शिविर में साइबर फ्रॉड समेत अन्य जरूरी वित्तीय जागरूकता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...