वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सेवानिवृत्त रेलवे पेंशनरों के लिए न्यू लोको कॉलोनी (लहरतारा) स्थित इंद्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में गुरुवार को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (डीएलसी) 4.0 पर कार्यशाला आयोजित हुई। डीआरएम आशीष जैन ने कहा कि इसका उद्देश्य पेंशनरों को बैंकों में लाइन लगने से बचाना और डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करना है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि वाराणसी मंडल के सभी बैंक जल्द ही 100 प्रतिशत डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के वीडियो पेंशन खाताधारकों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनते ही बैंक और रेलवे दोनों में ऐप से स्वतः अपडेट हो जाता है।...