फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। देश में पहली बार होने जा रही पूर्ण रूप से डिजिटल जनगणना 2027 की तैयारी स्मार्ट सिटी में शुरू कर दी गई है। जनगणना कार्य निदेशालय ने शहर के पुराने वार्ड-24 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है, जहां 10 नवंबर से 30 नवंबर तक प्री-टेस्ट किया जाएगा। इसे लेकर 57 शिक्षकों को प्रगणक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्री-टेस्ट की निगरानी के लिए नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनगणना टीम में 10 पर्यवेक्षक और 57 शिक्षक शामिल किए गए हैं। बुधवार को आईटीआई में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान जनगणना निदेशालय के संयुक्...