लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- शहर में शंकर होटल के पास सोमवार को डिजिटल गुरुकुल एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अमन अरविंद गिरी ने किया। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से एकेडमी का उद्घाटन किया। संचालक नीरज शुक्ला ने कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा का यह प्रयास निश्चित ही विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देगा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कुंभी विमल वर्मा, विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा, विश्वनाथ सिंह गुरुजी, सभासद भोली गिरी, सभासद राजेश वर्मा और सभासद कफील अहमद सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...