मोतिहारी, जुलाई 27 -- मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में जल्द डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर कृषि अधिकारियों को राज्य स्तर पर वीसी के जरिए ट्रेनिंग दी गई है। हालांकि जिले में कब से डिजिटल क्रॉप सर्वे शुरू होगा,इसको लेकर अभी तिथि नर्धिारित नहीं की गई है। लेकिन कृषि विभाग सर्वे को लेकर तैयारी करने में जुट गया है। जिले में करीब 7 लाख प्लॉट का होना है डिजिटल क्रॉप सर्वे कृषि विभाग के अनुसार जिले में करीब 7 लाख प्लॉट का डिजिटल सर्वे किया जाना है। इसको लेकर कृषि विभाग के द्वारा पहले किसान सलाहकार सहित अन्य कृषि कर्मियों को तकनीकी प्रशक्षिण दिया जाएगा। प्रशक्षिण के बाद किसानों के प्लॉट पर कर्मी जाएंगे। खेत में लगी फसल का डिजिटल सर्वे कर एप के माध्यम से अपलोड करेंगे। कृषि रोड मैप बनाने में सरकार को मिलेगी मदद डिजिटल क्रॉप सर्वे के जरिए...