अंबेडकर नगर, अगस्त 25 -- अम्बेडकरनगर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ जिला इकाई संरक्षक अशोक कुमार सिंह व जिला मंत्री नरेश मणि पांडेय के नेतृत्व में प्राविधिक सहायकों ने खसरा पड़ताल प्रक्रिया से मुक्त करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अकबरपुर को सौपा गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य लेखपाल का है लेकिन उन्हें इस कार्य से मुक्त कर प्राविधिक सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। इससे कृषि से जुड़ी योजनाएं प्रभावित होंगी। खसरा पड़ताल कार्य राजस्व विभाग के मूल दायित्यों में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...