श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अधिकारियों के लाख निरीक्षण व सख्ती के बाद भी संयुक्त जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। आए दिन मशीनों के खराब होने से लोग जरूरी जांच के लिए भटकने को मजबूर रहते हैं। शुक्रवार को भी डिजिटल एक्स-रे कक्ष बंद रहा और मरीज इधर उधर भटकते रहे। जिला अस्पताल भिनगा में स्थित डिजिटल एक्स-रे कक्ष के दरवाजे पर चस्पा मशीन खराब होने के कारण कार्य बाधित है की सूचना से मरीजों का डिजिटल एक्स-रे के लिए पूरे दिन भटकना पड़ा। चिकित्सक को दिखाने व चिकित्सक की ओर से लिखे गए डिजिटल एक्स-रे की सलाह पर कई मरीज पर्चा लेकर एक्स-रे रूम तक पहुंचे। जहां दरवाजा बंद पाया। जो पढ़े लिखे थे वह तो सूचना पढ़कर हो गए और जिन्हे पढ़ना नहीं आता था वह रूम के बाहर बैठकर प्रतीक्षा करते रहे। पूरा दिन यही हाल रहा। लोग डिजिटल ...