प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 13 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन का प्रिंटर बुधवार से खराब हो गया है। इससे मरीजों को एक्स-रे की फिल्म नहीं दी जा रही है। जो मरीज मोबाइल फोन पर एक्स-रे की फोटो लेने को तैयार हैं उनका एक्स-रे किया जा रहा है। किन्तु अधिकांश मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बुधवार को जेल से बंदी को डिजिटल एक्स-रे कराने आए पुलिसवालों को बिना एक्स-रे कराए बंदी को वापस जेल ले जाना पड़ा था। कर्मचारियों ने बताया कि प्रिंटर की मरम्मत के लिए प्रयागराज से इंजीनियर आ रहा है। किंतु गुरुवार को ओपीडी खत्म होने तक कोई नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...