लखनऊ, जून 27 -- खालाबाजार स्थित रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र अब डिजिटल एक्सरे व ईसीजी की सुविधा मरीजों को मिलेगी। शुक्रवार को केजीएमयू कुलपति पद्मश्री डॉ. सोनिया नित्यानंद मशीनों का उदघाटन किया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे एवं इसीजी से मरीजों को इलाज हासिल करने में आसानी होगी। अब यहां जनता को बहुत ही उचित मूल्य पर उच्च कोटि के डिजिटल एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधायें मिलेगी। कानपुर आईआईएम की अध्यक्षा डॉ. नंदनी रस्तोगी एवं दिल्ली के डॉ.* प्रवीन रोहतगी उपिस्थत रही। डॉ. रोहतगी ने डिजिटल एक्स-रे मशीन को उचित मूल्य पर क्रय कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पूर्व सत्यवादी महाराजा हरिश्चन्द्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर हरिश्चन्द्र वंशीय समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, राजन रस्तोगी...