हरदोई, अक्टूबर 28 -- हरदोई। पिछले दो दिन से एक्सरे विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीन को बनाने के लिए मैकेनिक लगे हुए हैं पर दूसरे दिन मंगलवार को भी फॉल्ट खोजने से नहीं मिली है। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले काफी दिनों से बंद थी। संबंधित संस्था को डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने की सूचना दी गई तो फिर से मैकेनिकों ने आकर बनाना शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भी मंगलवार की शाम 4 बजे तक डिजिटल एक्सरे मशीन बन नहीं पाई थी। अस्पताल के जिम्मेदारों के माने कि पिछले एक साल में 10 बार मैकेनिक डिजिटल मशीन सही करने आ चुके हैं पर डिजिटल एक्सरे मशीन सुचारू रूप से नहीं चल सकी। इसके चलते जिम्मेदारों ने भी मशीन सही होने के लिए लिखित रूप से कोई पत्र नहीं दिया। रोजाना 200 से लेकर ढाई सौ तक होती हैं ऐक्स-रे जांच एक्स-रे...