आरा, दिसम्बर 27 -- कोईलवर, एक संवाददाता। औद्योगिक केंद्र गीधा स्थित एसीड संस्थान के प्रांगण में वार्षिक डिजिटल उद्यम उत्सव के दौरान किसानों व युवा छात्रों का विशेष समागम हुआ। इसमें युवा वर्ग ने कृषि उद्यम में अपनी रुचि दिखाई। मौके पर आयोजित गोष्ठी के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया के सफल उद्यमियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अनुभवी उद्यमी कृष्णा प्रसाद ने उद्यमिता की महत्ता के बाबत अपने सफर की बात बताई। उद्यमी शंभू प्रसाद ने बताया कि व्यापार में लक्ष्मी दिखती है लेकिन उद्यम से समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है। मुजफ्फरपुर से पुरस्कृत कृषि उद्यमी केशव व आलम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एसीड संस्थान के फाउंडर अध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु नागेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और उद्यम की महत्ता और इसके विधाओं की विस्तार से चर्चा की ।उ न्होंने ...