चम्पावत, फरवरी 15 -- लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जीआईसी रौंसाल में विधिक साक्षरता शिविर लगाया। जिसमें छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। शनिवार को प्रधानाचार्य मोहन कलौनी की अध्यक्षता में पीएलवी कमल राम, बृजेश जोशी और शीला ने छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, डाटा की चोरी, ऑनलाइन ठगी और हैकिंग आदि के बारे में बताया। उन्होंने बाल विवाह अधिनियम, साइबर क्राइम हेल्पलाइन और नालसा हेल्प लाइन नंबर को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...