नोएडा, मई 15 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ 39 लाख 16 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ठगी के लिए खाते उपलब्ध कराए थे। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि 18 मार्च को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर उसे मानव तस्करी करने के नाम पर डराकर 2,39,16,700 रुपये ठग गए थे। शिकायत मिलते ही संबंधित बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया। इस मामले में दो आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मुकेश सक्सेना और अनीस अहमद हुई है। दोनों मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मुकेश सक्सेना ने पूछताछ में बताया कि वह जिला मुरादाबाद में एकाउंट का कार्य करता है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसका संपर्क अनीस अहमद से हुआ...