नोएडा, जून 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बैंक खाते में ठगी की रकम आई थी। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के एक साथी की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि एक महिला ने 26 मई को साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया था कि ठगों ने दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताकर उनसे संपर्क किया। इसके बाद धन शोधन केस में फंसाने की धमकी देकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। कथित पुलिस और सीबीआई के अधिकारियों ने मामले को लेकर महिला से पूछताछ की। फर्जी कागजात और गिरफ्तारी वारंट भेजकर महिला को डराया। इसके बाद जांच के नाम पर महिला के खाते से 50 लाख रुपये ठगों ने विभिन्न खातों में यह कहक...