वाराणसी, नवम्बर 28 -- बड़ागांव (वाराणसी)। बलदेव पीजी कॉलेज में गुरुवार को साइबर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय मिश्रा ने साइबर फ्राड से बचने के तरीके बताए। डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि इसे पहचानें। ठग खुद को पुलिस, सीबीआई या किसी अन्य सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करते हैं। वे पीड़ित को फोन, वीडियो कॉल या मैसेजिंग के जरिए डराते हैं और आरोप लगाते हैं कि उनका आधार कार्ड, बैंक खाता या भेजा गया कोई पार्सल अवैध गतिविधियों में शामिल है। इस धोखे से बचने के लिए, ठग पीड़ित से मोटी रकम की मांग करते हैं। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक आलोक चौबे, डॉ. अभय सिंह, आंनद अग्रवाल, उप निरीक्षक अंकिता सिंह, आंनद सिंह, अभिषेक वर्मा, राकेश सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...