बदायूं, फरवरी 3 -- दास कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन बसंत पंचमी पर कवि एवं इतिहासकार डॉ. अक्षत अशेष ने मां शारदे की वंदना की। कैंप के सैद्धांतिक सत्र में महिला सुरक्षा एवं संवैधानिक प्रावधान पर डॉ. आरबी पाठक ने सारगर्भित व्याख्यान दिया। राष्ट निर्माण में स्वयं सेवकों की भूमिका विषय पर डॉ. एमके वरुण ने डिजिटल अरेस्ट एवं डिजिटल प्रेशर को परिभाषित करते हुए स्वयं सेवकों को इससे बचने एवं समाज को जागरुक करने का आह्वान किया। पूर्व स्वयंसेवक तरित कुमार ने भारतीय संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। इसमें अतुल और आक्रोश ने प्रथम, सीतेश ने द्वितीय, तरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यावहारिक सत्र में मझिया के सूर्यकुंड में स्वच्छता अभियान चलाया। डॉ. प्रशांत कोहली, डॉ.एमएल मौर्य,...