मेरठ, नवम्बर 12 -- शहर में दो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर 24 लाख की रकम हड़पी गई। पहली घटना सदर बाजार निवासी व्यक्ति से हुई, जिसे सीबीआई अफसर बनकर साइबर अपराधियों ने कॉल किया। बताया कि लॉटरी के नाम पर बड़ा गबन किया है, जिसमें युवक का नंबर इस्तेमाल किया है। गिरफ्तारी का डर दिखाकर 9 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। दूसरी ओर, मेरठ निवासी महिला को अवैध सोना पार्सल में पकड़े जाने का डर दिखाया और 15 लाख रुपये ले लिए। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है। जिन खातों में रकम भेजी उन्हें सीज कराया गया है। वारदात 1: 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट सदर बाजार के रजबन छोटा बाजार निवासी युवक के पास 6 अक्टूबर को कॉल आया। बताया सीबीआई अफसर बोल रहे हैं और महाराष्ट्र में लॉटरी के नाम पर करोड़ों के गबन का आरोप उस पर लगाया। मोबाइल नंबर से गबन करन...