गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने युवक को डिजिटल अरेस्ट कर 11 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-51 स्थित आर्किडायल आइलैंड के निवासी अमिताभ दत्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 जुलाई को उन्हें एक व्यक्ति की वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और अमिताभ दत्ता को यह कहकर डराया कि वह एक गंभीर मामले में संलिप्त हैं। उन्होंने इनकार किया तो बताया गया कि उनके दस्तावेज का इस्तेमाल हुआ है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। अपराधियों ने इस डर का फायदा उठाकर पीड़ित से अलग-अलग बैंक खातों में करीब 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। अपने साथ हुई इस ठगी का एहसास होने पर अमिताभ दत्ता ने तुरंत साइबर थाना पूर्व पुलिस से संपर्क क...