बिजनौर, जून 3 -- पुलिस के लगातार जागरूक करने के बावजूद जनता साइबर ठगी का शिकार बन रही है। एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 50 हजार रूपये ठग लिए। महिला के बेटे पर युवती से रेप करने की बात बताकर बचाने के नाम पर साइबर ठगों ने रूपये ठग लिए। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। थाना किरतपुर के गांव भोजपुर निवासी जमीला ने बताया कि उसका पुत्र मोहम्मद नासिर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। नासिर देहरादून में रंग पेंटर का काम करता है। 31 मई को उसके मोबाइल पर 9068146296 मोबाइल नंबर से कॉल आई कि तुम्हारा लड़का नासिर दुष्कर्म के केस में पकड़ा गया है। दुष्कर्म करने वाले फरार हो गए हैं। लड़की की हालत सीरियस है, अगर तुम्हें अपने लड़के की जान बचानी है तो एक लाख का इंतजाम करो। साइबर ठग लगातार ए...