मथुरा, दिसम्बर 25 -- साइबर अपराधियों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ रुपये ठग लिए। खुद को सीबीआई-आरबीआई का अधिकारी बताते हुए रुपयों का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं में करने और लंदन में रह रहे बेटे को इंटरपोल के जरिए गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए फंसाया गया। करीब एक माह पूर्व हुई इस घटना में डरी सहमी महिला ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया। साइबर टीम ने करीब 40 लाख रुपये होल्ड कराते हुए मामले की जांच तेज कर दी है। मंगलवार को हेरिटेज ग्रीन, बिरला मंदिर, गोविंदनगर निवासी महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी। बताया कि चार नवंबर को उसके मोबाइल पर तीन अंजान नम्बरों से फोन आया। कहा गया कि आपका आधार आईडी हैक कर उसका गलत प्रयोग किया जा रहा है। आपके बैंक एकाउंट का पैसा आतंकवाद में गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। इससे महिला सहम गई। फिर उसके बैंक खा...