वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, संवाद। चितईपुर थाना क्षेत्र के विवेकानंदपुरम कॉलोनी के रिटायर्ड लाइब्रेरियन सुधीर नारायण उपाध्याय को पुलवामा नरसंहार में गिरफ्तार आतंकी के पास आधार कार्ड मिलने की बात कहकर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया। उनसे 7 लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह बताया। कहा कि पुलवामा नरसंहार में जेल में बंद अफजल खान के पास उनका आधार कार्ड मिला है। उसके जरिये लिये गए फोन नंबर के व्हाट्सएप से भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजी गई है। इसके बाद एटीएस के इंस्पेक्टर प्रेम कुमार गौतम से लाइव बात कराई। बात करने वाला एटीएस लिखे ड्रेस में था। फोन करने वाले...