फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। साइबर ठगों ने आग अलग इलाकों में लोगों को 20 लाख रूपये की चपत लगाई। सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक को डिजिटल अरेस्ट कर करीब आठ लाख 93 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। फतेहपुर चंदीला निवासी युवक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया और विभिन्न तरीकों से करीब नौ लाख रुपये ठग लिए थे। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एनआईटी साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं, जवाहर कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि ऑनलाइन कपड़े खरीदने के नाम पर साइबर ठगों ने उससे साढ़े 17 रुपये की ठगी की गई। अशोका एन्क्लेव निवासी युवती ने साइबर क्राइम सेंट्रल थाना पुलिस को दी...