फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- बल्लभगढ़। मनी लांड्रिंग और मानव तस्करी जैसे गंभीर मामलों में शामिल होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उसने दो लाख रुपये ऐंठ लिए। घटना 15 सितंबर से 22 सितंबर के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ की पूर्वी चावला कॉलोनी निवासी जयसवाल ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को उसके पास एक मोबाइल से कॉल आई। उसने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट का राजीव सिन्हा बताया। उसने उसे बताया कि 21 जुलाई 2025 को पीएम मेहता रोड मुंबई स्टोर से आपके नाम से सिम कार्ड जारी हुआ है। यह नंबर गैर कानूनी गतिविधियों में प्रयोग हुआ है। इस संबंध में कोलाबा पुलिस स्टेशन मुंबई में एक शिकायत दर्ज है। इसके बाद पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने गिरफ्तारी का डर दिखाया। इस तरह खाते में दो लाख...