फरीदाबाद, अक्टूबर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों ने शुक्रवार को एक जमींदार को डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख 62 हजार रुपये ठग लिए, वहीं एक महिला से इंस्टाग्राम पर सूट बेचने के नाम पर एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में गांव हीरापुर निवासी जमींदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उनका बेटा रेप केस में फंस गया है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बेटे को छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपये मांगे गए। ठग ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बात कराई, जिसमें उसने बेटे जैसी आवाज में बातचीत करवा दी, जिससे जमींदार भयभीत ह...