अल्मोड़ा, जून 3 -- सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पाण्डेय की अदालत ने डिजिटल अरेस्ट के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि कुछ समय पहले लमगड़ा में साइबर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर सात लाख 20 हजार रुपये की साइबर ठगी की थी। मामले में पुलिस ने जामनगर गुजरात निवासी मांडलिया निशित को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाई थी। जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...