आगरा, दिसम्बर 22 -- जिले में ऑपरेश जागृति क तहत के आम लोगों में वैचारिक एवं व्यवारिक परिवर्तन के लिए आम लोगों एवं महिलाओं, बालिकाओं को उनके सुरक्षा सम्मान के लिए जागरूक किया जा रहा है। रविवार को मिशन जागृति की टीमों ने संबंधितों में थाना क्षेत्रों मे जन-चौपाल लगाकर उन्हें डिजिट अरेस्ट अपराध के संबंध जागरूक किया। ऑपरेशन जागृति की टीमों ने सदर कोतवाली, सोरों, ढोलना, सहावर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सुन्नगढ़ी, सिकंदरपुर वैश्य, अमांपुर, सिढ़पुरा थाना क्षेत्रों में जन चौपाल लगाई। ऑपरेशन जागृति कार्यक्रमों से अवगत कराया। महिलाओं एवं बालिकाओं को बताया कि किशोरावस्था में हार्मोनल बदलाव होने पर नाबालिग लड़के व लड़कियों का प्रेम संबंधों में घर से पलायन कर जाते है। उसी को अपनी दुनिया समझ बैठते है। इस स्थिति से बचने के लिए अभिभावकों को बताया गया कि वे अप...