लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोगों को शेयर मार्केट, निवेश और डरा धमकाकर व अन्य प्रलोभन देकर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ाने वाले अपराधियों पर साइबर थाने की पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। अपराधियों के मुंबई, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के बैंक खातों को फ्रीज कर गोमतीनगर के दो व्यावसायियों समेत 11 पीड़ितों के 80 लाख से अधिक रुपये अप्रैल माह में वापस कराए। शेयर मार्केट के नाम पर ठगे थे 27 लाख, 25 वापस कराए इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक विनीतखंड खंड गोमतीनगर में रहने वाले काराबोरी शलभ गुप्ता को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर जाल में फंसाया। उन्हें लगातार मोटा मुनाफा दिखाया जा रहा था। शलभ ने 27 लाख रुपये लगा दिए। उन्हें 29 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिखाया गया। जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने उन्हें ब्ल...