दुमका, सितम्बर 15 -- मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कुनजबो पंचायत के जारगाडी गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को एक खपरैल की छवानी वाला मिट्टी का घर गिर गया। पीड़िता गृहस्वामिनी रहिना खातून ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे परिजन जब रोसोइ घर में नास्ता कर रहे थे इसी क्रम में अचानक मिट्टी का घर गिर गया। गरिमत रहा कि घर रात में नही गिरा अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो जाती क्योंकि इसी घर में परिवार के सदस्य विश्राम कररहे थे। बेटी तामिना खातून,रजीना खातून,बेटा सिकंदर अंसारी,मुकद्दर अंसारी व पति नबी मियां सहित छः सदस्यों का परिवार है। उन्हानें प्रसाशन से हुई छतिपूर्ती व आवास की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...