पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत। क्षतिग्रस्त हुए साइफन को ठीक करने के लिए तय हुआ है कि अब पहले निर्माण कार्य के लिए बेड तैयार किया जाएगा। इसके ऊपर जाल बिछा कर जिओ बैग लगा कर खास तरीके से बनाए गए डिजायन से काम होगा। पिछले दिनों एक सिरा प्रभावित होने के बाद अब अधिकारी सतर्कता के साथ बहुत गंभीरता से काम कर रहे है। ताकि समय अधिक लगे पर काम पुख्ता हो सके। बीते रविवार को रजवाहा के साइफन पर एक माइनर क्षतिग्रस्त हो गया था। इसका निर्माण कार्य चल रहा था कि मंगलवार की रात्रि में एक सिरा कुछ प्रभावित हो गया। जिससे काम बाधित हुआ था। इसके बाद सूचना मिलने पर अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार गौतम ने टीम के साथ निरीक्षण किया। तय हुआ है कि इसके लिए अब काम में भले ही कुछ देर लगे पर काम पुख्ता तरीके से होगा। विभागीय अधिकारी कोई चांस लेने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। ...