फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग ने दृश्य द क्रिएटिव कैनवास क्लब के तहत डिजइन सेंस नामक मास्टर क्लास का आयोजन किया। इस मास्टर क्लास में विशेषज्ञ डॉ. नीरज सहाय ने डिजाइन, रचनात्मकता तथा दृश्य कहानी कहने (विजुअल स्टोरीटेलिंग) के मूलभूत सिद्धांतों पर अपने अनुभव साझा किए। आकर्षक उदाहरणों और इंटरैक्टिव चर्चाओं के माध्यम से, डॉ. सहाय ने विजुअल कम्युनिकेशन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए आधुनिक मीडिया में डिज़ाइन, धारणा (परसेप्शन) और संचार को कैसे प्रभावित करता है की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस सत्र में रंग सिद्धांत (कलर थ्योरी), टाइपोग्राफी, विज़ुअल पदानुक्रम (विज़ुअल हायरार्की), संयोजन संतुलन (कंपोजीशन बैलेंस) और डिज़ाइन तत्वों का मनोवैज्ञानिक प्रभाव जैसे विषयों को शामिल किया गया। ...