हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ररक्षाबंधन के नज़दीक आते ही शहर के बाजार राखियों की रौनक से गुलजार हो गए हैं। फुटकर से लेकर तिकोनिया,मंगलपड़ाव, मीरामार्ग और सदर बाजार में दुकानदारों ने डिजाइनर राखियों की सजावट शुरू कर दी है। चांदी प्लेटेड नोट राखियां इस साल सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। बाजार में दो से लेकर 1500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। इनमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास है। बच्चों के बीच हर बार की तरह शिनचेन, इविल आई, स्पाइडरमैन और लाइट वाली राखियों के साथ मेटल प्लेटेड कार्टून राखियों की मांग है। वहीं, महिलाओं को स्टोन जड़ित, कढ़ाईदार, पारंपरिक, सिल्वर प्लेटेड और कस्टमाइज्ड राखियों की वैरायटी आकर्षित कर रही हैं। भाई-बहन के लिए रेडीमेड कॉम्बो सेट, एडी डायमंड राखियां और थाली स्टाइल रेडीमेड राखी बॉक्स भी उपलब्ध हैं, जिस...