मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर में में 21 एवं 22 जुलाई को स्नातक सेमेस्टर-4, शैक्षणिक सत्र 2023-27 की आंतरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर कालेज प्रशासन ने सूचना प्रकाशित कर दी है। जानकारी देते हुए आरडी एंड डीजे कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा. सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-4, शैक्षणिक सत्र- 2023-27 की आंतरिक परीक्षा 21 और 22 जुलाई को ली जाएगी। जिसके तहत 21 जुलाई को एमजेसी के पेपर-5, 6 एवं 7 की परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इस क्रम में पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक ली जाएगी। दूसरी ओर 22 जुलाई को एमआईसी -4, एईसी -4 तथा एमआईएल-4 की परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। इसके तहत एमआईसी -4 ...