मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को डिग्री पार्ट -2, बैकलाग परीक्षा 2025 के कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के सभी विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके मंडल ने बताया कि कला संकाय के बैकलाग में कुल 2577 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1791 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 634 परीक्षार्थी को प्रोन्नत किया गया है। जबकि 152 परीक्षार्थी असफल रहे हैं। इसी तरह विज्ञान संकाय में कुल 292 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 190 उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 73 को प्रोन्नत तथा 29 को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। वाणिज्य संकाय में कुल 18 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 12 उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 04 को प्रोन्नत तथा 02 क...