पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट पुलिस ने शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में जागरूकता शिविर लगाया। बीते रोज प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान थानाध्यक्ष जोशी ने छात्रों को साइबर क्राइम, नशे के दुष्परिणाम, महिला अपराध सहित अन्य विषयों में जानकारी दी। साथ ही छात्रों को आगामी छात्र संघ चुनावों को शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...