बागेश्वर, सितम्बर 15 -- सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में गृहविज्ञान विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत संतुलित आहार, पोषण एवं महिलाओं में मासिक धर्म, स्वच्छता विषय में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया। इस मौके पर छात्र -छात्राओं ने जागरूकता आधारित नाटक प्रस्तुत किया। छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन का वितरण भी किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रवि उप्रेती ने महिलाओं में मासिक धर्म में स्वच्छता, आहार एवं जन-जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में फ्लैश कार्ड प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम एवं हिमानी भट्ट ने द्वितीय, नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में संतोषी ने प्रथम, हिमानी ‌द्वितीय,रितिका परिहार व नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ...