बोकारो, नवम्बर 22 -- गोमिया। डिग्री कॉलेज गोमिया में शुक्रवार को प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रक्तदान का सफल आयोजन किया गया। समाज सेवा और मानवता के उत्थान के उद्देश्य से शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है और युवाओं का बढ़ता सहभाग समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। कुल 17 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने कार्यक्रम की व्यवस्था और जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच और रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। रक्तदाताओं को जूस, नाश्ता और प्रशस्ति-पत्र देकर सम...