कटिहार, जुलाई 12 -- कटिहार। सुर-तुलसी इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार ने डिग्री महाविद्यालय खोलने को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों की बैठक 13 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे महाविद्यालय परिसर में आहूत की है। उन्होंने बताया कि जिले में तीन अंगीभूत महाविद्यालय हैं लेकिन सभी इंटर पास छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। यह क्षेत्र निर्धन, पिछड़ा, दलित, आदिवासी एवं पसमांदा अल्पसंख्यक बहुल है। इन समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए डिग्री महाविद्यालय की स्थापना को लेकर विचार विमर्श आवश्यक है। डॉ अशोक ने शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...