रामपुर, दिसम्बर 3 -- राजकीय महाविद्यालय रज़ा नगर में मतदाता साक्षरता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान के महत्व पर अपनी प्रभावी वाणी से सभी को जागरूक किया। प्रतियोगिता में नूर फातिमा बी एस सी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभिमन्यु गुरु बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से यशिका शर्मा और अज़ा खान बी ए प्रथम वर्ष को मिला। प्रतिभागियों ने अपने भाषण में नागरिक के मताधिकार, मत की शक्ति, जिम्मेदार मतदान और निस्वार्थ वोटिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आरएस गिरी ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्र...