मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर में स्वामी विवेकानंद डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद उन्होंने ने छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर संगीत विभाग की प्रवक्ता शिवानी गुप्ता के मार्गदर्शन में निशा वंशिका पाइना आदि छात्राओं ने मधुर स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा. योगिता शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व का परिचय छात्राओं को दिया गया। इस दौरान छात्राओं को टैबलेट के प्रयोग द्वारा अंग्रेजी भाषण की क्षमता को विकसित करने पर बल दिया ,साथ ही छात्राओं को आत्मविश्...