सीतापुर, दिसम्बर 31 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के कैथीटोला में तीन टप्पेबाज महिलाओं ने बाइक की डिग्गी में रखे 2.90 लाख रुपये पार कर दिए। टप्पेबाज महिलाओं की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। तहरीर पर महमूबाबाद पुलिस जांच कर रही है। महमूदाबाद के खुदागंज निवासी निजामुद्दीन के मुताबिक बुधवार को वह कैथीटोला स्थित इंडियन बैंक रुपये निकालने गए थे। निजामुद्दीन ने अपने खाते से 51 हजार रुपये निकाले। वहीं टेड़वा की मुन्नीबानो ने अपने खाते से 49 हजार रुपए, बेलदारी टोला की नफीसुन ने 1.90 लाख रुपये निकाले। निजामुद्दीन ने कुल 2.90 लाख लेकर बैंक के बाहर बाइक की डिग्गी में रख दिया। वह बाइक पर बैठकर दोनों महिलाओं से बात करने लगे। इस बीच तीन औरतें उनकी बाइक के पास आकर खड़ी हो गई। उन्होंने बाइक बढ़ाई तो बाइक के पीछे- पीछे महिलाएं भी चलने लगी। इस बीच एक म...