भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। डिक्शन मोड़ समेत शहरी क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर गुरुवार की शाम को जाम लगा रहा। शाम के समय जाम लगने के कारण कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के 06:30 बजे बारिश होने के कारण भी जाम लगा। बारिश के कम होते ही लोग घर जाने के लिए सड़क पर निकले इस वजह से भी जाम लगा रहा। प्रत्येक दिन की तरह ही गुरुवार को भी स्टेशन चौक पर जाम लगा रहा। दोपहर 12 के करीब कोतवाली और खलीफाबाग चौक के समीप भी 25 मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहा। जाम के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खलीफाबाग चौक पर जाम रहने के कारण खरीददारी करने आई महिलाओं को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ा। जाम के कारण स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...